——-एक्स-रे मिला बंद, टेक्निशियन की तैनाती का निर्देश बक्सर खबर। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी का अचानक निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचते ही अस्पताल परिसर में हलचल तेज हो गई। उन्होंने उपचार के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल का एक्स-रे सेंटर बंद मिला, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को तत्काल टेक्निशियन की प्रतिनियुक्ति कर एक्स-रे सेवा चालू कराने का निर्देश दिया।
रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, दवा वितरण केंद्र और जांच स्थल का भी डीएम ने बारीकी से निरीक्षण किया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे तक 90 मरीज पंजीकृत किए जा चुके हैं और 50 से अधिक की जांच व उपचार की प्रक्रिया पूरी हुई है। डीएम ने निर्देश दिया कि निबंधन से इलाज तक की प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि मरीजों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े और उन्हें समय पर उपचार मिल सके। निरीक्षण के अंत में डीएम ने अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और अन्य जन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया।




























































































