दुर्गापूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

0
238

डीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश, पंडाल से लेकर सुरक्षा तक की पूरी तैयारी सुनिश्चित                                    बक्सर खबर। आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से की। बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव रखे, वहीं डीएम-एसपी ने साफ संदेश दिया कि पर्व पूरी तरह सौहार्द और सुरक्षा के माहौल में मनाया जाएगा।

नगर परिषद बक्सर और डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्युत प्रमंडल को आदेश दिया गया कि जुलूस मार्गों पर लटके या ढीले तारों की मरम्मती तत्काल की जाए। डीएम ने पूजा समितियों को स्पष्ट किया कि मूर्त्ति की ऊंचाई 20 फीट और ऊपरी संरचना की सीमा 40 फीट से ज्यादा नहीं होगी। जहरीले रंगों का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। सीसीटीवी, फायर सेफ्टी और वैध बिजली कनेक्शन जरूरी होंगे। जुलूस पुराने रूट से ही निकलेगा, डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक होगी। हथियार ले जाना वर्जित रहेगा और वॉलंटियर की पूरी जानकारी प्रशासन को देनी होगी।

फोटो – शांति समिति की बैठक में शामिल डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी

सिविल सर्जन को अस्पतालों में डॉक्टर, दवाएं और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। अग्निशमन विभाग को पंडालों का ऑडिट कर अनापत्ति प्रमाणपत्र देने और वाहनों को तैयार रखने का निर्देश मिला। एसपी ने बताया कि चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा, बाइक पेट्रोलिंग बढ़ेगी और सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। विसर्जन के समय पुलिस स्कॉट की व्यवस्था होगी तथा नदी में नाव परिचालन पर रोक रहेगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here