इटाढ़ी बाजार में 1.5 किमी सड़क का होगा चौड़ीकरण, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पथ निर्माण मंत्री का जताया आभार बक्सर खबर। जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। पथ निर्माण मंत्री सह बक्सर के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने इटाढ़ी बाजार में सड़क चौड़ीकरण योजना को मंजूरी दे दी है। करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क 1.5 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें दोनों तरफ 5.5 मीटर चौड़ी लेन और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने इस निर्णय पर मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जिले के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है।
उन्होंने कहा कि “बक्सर में भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि न होने के बावजूद मंत्री जी ने कभी कमी महसूस नहीं होने दी। हमेशा यहां के विकास के लिए उन्होंने सरकार का खजाना खोला है।” स्थानीय लोगों का मानना है कि इटाढ़ी बाजार में सड़क चौड़ीकरण से जहां ट्रैफिक की समस्या कम होगी, वहीं व्यापारियों और आम राहगीरों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। मंत्री नितिन नवीन को ‘विकास पुरुष’ बताते हुए भाजयुमो उपाध्यक्ष रुपेश दूबे ने कहा कि उनके प्रयास से जिले में लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं।