एसडीओ कोर्ट का जिला अधिवक्ता संघ ने किया बहिष्कार

0
373

आपात बैठक कर लिया बड़ा निर्णय, अनुमंडलाधिकारी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की                            बक्सर खबर। जिला अधिवक्ता संघ ने शुक्रवार को एक आपात बैठक कर बड़ा निर्णय लिया। संघ के अध्यक्ष बबन ओझा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदर अनुमंडलाधिकारी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। बैठक दोपहर 1:30 बजे पुरानी कचहरी संघ भवन में हुई। महासचिव विन्ध्येश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। वकीलों ने कहा कि सदर एसडीएम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कानूनसम्मत तरीके से नहीं कर रहे हैं। आए दिन अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार, सम्मान को ठेस पहुंचाना। बार-बार आग्रह के बावजूद कार्यशैली में कोई सुधार नहीं।

संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आज से सभी अधिवक्ता सदर एसडीएम के न्यायालय का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। यह बहिष्कार अगले आदेश तक जारी रहेगा। प्रस्ताव की कॉपी संबंधित अधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को भेजी जाएगी। बैठक में अध्यक्ष बबन ओझा, उपाध्यक्ष रामाश्रय सिंह, महासचिव पप्पू पांडेय, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिन्हा “रवि”, संयुक्त सचिव विजय प्रताप ओझा, सहायक सचिव राकेश रंजन, समेत संतोष कुमार सिन्हा, अजय कुमार तिवारी, असीम कुमार, संतोष कुमार राय, जितेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here