सर्यु सिद्धनाथ मिश्र सेवा संस्थान की पहल, शहर में घूम- घूमकर जरुरतमंद तक पहुंचे सदस्य बक्सर खबर। शहर में समाजसेवा की एक मिसाल पेश करते हुए सर्यु सिद्धनाथ मिश्र सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान की टीम ने शहर की गलियों और मोहल्लों में घूम-घूमकर गरीब व असहाय लोगों तक भोजन पहुंचाया। यह संस्थान दिव्यांशु मिश्रा के नाना जी स्व. सर्यु सिद्धनाथ मिश्र की स्मृति में स्थापित किया गया है। इसका मकसद समाज के वंचित वर्ग की मदद करना और सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाना है।
भोजन वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं दिव्यांशु मिश्रा ने किया। इस सेवा कार्य में अंकिता मिश्रा और अर्पिता मिश्रा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। दिव्यांशु मिश्रा ने कहा कि हमारा संकल्प है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सेवा और सहायता लगातार पहुंचती रहे।































































































