नीतीश कुमार की नीति और विकास कार्यों से प्रभावित होकर बोले पूरी निष्ठा से करूंगा जनसेवा बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के पहले सियासी हलचल के बीच डुमरांव के चर्चित समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी धीरज कुमार ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया है। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। जिलाध्यक्ष ने उन्हें पार्टी में स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि बीते दिनों धीरज कुमार ने पटना स्थित जदयू कार्यालय में औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण की थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास कार्य हो रहे हैं और जिस प्रकार कानून व्यवस्था को उन्होंने सुदृढ़ किया है, वह काबिले तारीफ है।
धीरज कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति और कार्यशैली से प्रभावित होकर मैंने जदयू की सदस्यता ली है। आने वाले दिनों में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से क्षेत्र के विकास एवं जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दूंगा और पार्टी की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करता रहूंगा।” इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष रविराज गुप्ता सहित कई वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।