‌‌‌धनतेरस आफर : डायमंड व सोने के गहनों पर मिल रही है छूट

0
259

बक्सर खबर। इस दिवाली सभी व्यवसायी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक आफर दे रहे हैं। स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े शहरे प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता झून बाबू ज्वेलर्स (गंगाराम मदन प्रसाद ज्वेलर्स) एवं आर के ज्वेलर्स ने आफर की घोषणा की हैं। गंगा राम ज्वेलर्स के अनुसार उनके यहां ग्राहकों को डायमंड जड़ित आभूषण की खरीद पर 15 प्रतिशत की छूट छठ पूजा तक मिलेगी। साथ ही चांदी के पुराने व नए सिक्के। हाल मार्क गहने उपलबध है।

वहीं आर के ज्वेलर्स के अनुसार उनके यहां यह आफर चार दिनों के लिए है। डायमंड की खरीद पर 15 प्रतिशत और सोने के आभूषण के मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जो 23 से 26 अक्टूबर तक ही प्रभावी होगा। आरके ज्वेलर्स के विनय कुमार ने पूछने पर बताया कि चांदी के पुराने सिक्के फिलहाल 850 रुपये में मिल रहे हैं। यह आफर धनतेरस-दिवाली तक ही मान्य है। वैसे त्योहार के मौके पर सभी लोग कुछ न कुछ खरीदना शुभ मानते हैं। इस वजह से इन दुकानों पर महिलाओं की सर्वाधिक भिड़ देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here