शिल्पी राज और इशरत जहां समेत कई कलाकारों ने बांधा समां बक्सर खबर। ज्योति प्रकाश चौक स्थित मां काली मंदिर के पास शनिवार की रात भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। मौके पर आयोजित 21वां देवी जागरण महोत्सव में देर रात तक हजारों की भीड़ देवी गीतों पर झूमती रही। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष कमरुन निशा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। साथ ही भक्ति भाव का संचार होता है। शहर में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। यह आयोजन मशहूर मंच उद्घोषक और ‘आवाज के जादूगर’ कहे जाने वाले महमूद अंसारी उर्फ पिंटू सिंघानिया के जन्मदिन पर किया गया। मंच पर केक काटकर उनका जन्मदिन भी मनाया गया। पिछले 20 वर्षों से लगातार इस महोत्सव का आयोजन होते आ रहा है और अब यह शहर की परंपरा जैसा बन गया है।
रात 8 बजे से शुरू हुए इस जागरण में भोजपुरी संगीत जगत के नामचीन कलाकारों ने भक्ति गीतों से समां बांध दिया। शिल्पी राज, इशरत जहां, विजय चौहान, महिमा सिंह, सोनू पांडेय, अंजलि कक्कड़, निशांत सिंह सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। देवी जागरण के दौरान हजारों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। मंच पर देवी गीत गूंजते रहे और पंडाल में भक्ति रस छलकता रहा। उद्घाटन अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि विनोद माली, सिद्धू मियां, समाजसेवी ओम जी यादव, रमाशंकर सिंह कुशवाहा, बिहारी सर, पूर्व मुखिया अजय सिंह कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।