बक्सर खबर : होली से पहले बैंक से जुड़े जल्द निपटा लें। क्योंकि इस सप्ताह तीन दिनों तक अवकाश रहेगा। सूचना के अनुसार सोमवार से गुरुवार तक कामकाज होगा। शुक्रवार और शनिवार को होली का अवकाश है। अगले दिन रविवार, इस लिए तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। पाठक जानते ही हैं। अपने यहां शहर में लगे अधिकाशं एटीएम सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं। उनके भरोसे रहने पर होली में लेने के देने पड़ सकते हैं।































































































