बक्सर खबर। जिले की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। हम नहीं आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन कोई आपराधिक घटना न हो। हत्या, लूट, छीनइती आम बात हो गई है। पुलिस का काम महज रिपोर्ट लिखना भर रह गया है। आज सोमवार को एसपी आवास से महज पांस सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक व्यक्ति से साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए। लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश आरा की तरफ भाग गए। इस दौरान पीडि़त जख्मी हो गया। उसका इलाज विश्वामित्र अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र केशरी पुत्र रमाशंकर केशरी गोलंबर स्थित केदार साह की भगवती टे्रडर्स पर काम करता था। दिन के पौने ग्यारह बजे वह दुकान से झोले में साढ़े छह लाख रुपये लेकर पैदल ही गोलंबर स्थित भध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे धक्का मार दिया। धक्का लगते ही धर्मेंद्र सड़क पर गिर गया। इस दौरान रुपयों भर झोला उसके हाथों से अलग हो गया। धर्मेंद्र जब तक कुछ समझता बाइक सवार एक बदमाश उतरा और झोला उठाकर बाइक पर बैठ गया। इसके बाद दोनों बदमाश आरा की ओर फरार हो गए। इधर मौके पर पहुंचे लोगों ने जख्मी धर्मंेद्र को अस्पताल पहुंचा। उधर खबर लगते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रिपोर्ट लिखे जाने के बारे में अभी जानकारी नहीं है।
































































































