रेलयात्री कल्याण समिति ने फुट ओवरब्रिज के निर्माण और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई बक्सर खबर। रेलयात्रियों की समस्याओं को लेकर रेलयात्री कल्याण समिति ने शनिवार को बक्सर रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुए इस निरीक्षण का नेतृत्व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने किया। उनके साथ बीजेंद्र यादव, वीरेंद्र ओझा, अनिल सिंह और मुक्तेश्वर ओझा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्टेशन की अव्यवस्थाओं और यात्रियों को हो रही परेशानियों का बारीकी से अवलोकन किया गया। निरीक्षण में समिति ने बक्सर स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, गुवाहाटी–बीकानेर एक्सप्रेस, सिमांचल एक्सप्रेस, सुविधा एक्सप्रेस और अकालतख्त एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई। साथ ही स्टेशन पर मौजूद 75 साल पुराने जर्जर फुट ओवरब्रिज को हटाकर पश्चिमी दिशा में नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता बताई गई।
प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर तथा प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर यात्री शेड के निर्माण की मांग भी की गई। समिति ने स्टेशन पर जल निकासी की बदहाल व्यवस्था और शौचालयों की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए स्थायी नाले के निर्माण की मांग रखी। इसके अलावा टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में बदलाव, बरुना, टुड़ीगंज और बनाही स्टेशनों पर ठहराव, नए पिट प्वाइंट के निर्माण और सभी पैसेंजर ट्रेनों के नियमित परिचालन की मांग शामिल रही।सभी मांगों और समस्याओं की सूची स्टेशन प्रबंधक रजत सक्सेना के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक को सौंपी गई। इस दौरान डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को आरा स्टेशन का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद दानापुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के घेराव को लेकर रणनीति तय करने हेतु बैठक आयोजित की जाएगी।





























































































