– सूती और उनी दोनो तरह के कपडे पर स्कीम प्रभावि, स्टोर पर मिलेगी विस्तृत जानकारी बक्सर खबर। ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों की जरूरत बहुत लोगों को पडती है। लेकिन बढ़ती महंगाई में किफायती कपड़े कहां मिलेंगे। इसकी चिंता सबको रहती है। और इस परेशानी का हल निकाला है मशहूर कपड़ा निर्माता क्लाक एंड डेकर कंपनी ने। यहां 60% तक की छूट ग्राहकों को मिल रही है। हालांकि एक कपड़े खरीदने वाले की स्कीम अलग है और तीन कपड़े खरीदने वाले की अलग।
इसकी विस्तृत जानकारी आपको शोरूम से ही प्राप्त होगी। क्लॉक और डेकर का शोरूम शहर के पीपी रोड में एलेन सॉली शोरूम के ऊपर स्थित है। इसके प्रोपराइटर डीसी गुप्ता बताते हैं हमारे यहां युवाओं की पसंद के बेहतरीन कपड़े उपलब्ध हैं। चाहे आप जींस टीशर्ट ले या स्वेटर जैकेट। स्कीम सब पर प्रभावि है। विशेष जानकारी के लिए आप हमारे पी पी रोड में पुरानी कचहरी के सामने स्थित शोरूम में संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)






























































































