-जाड़े के कपड़ों पर भी मिल रही छूट, युवाओं उपलब्ध हैं विशेष परिधान
बक्सर खबर। छठ के त्योहार पर क्लॉक एंड डेकर ने शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है। दो कपड़ों की खरीद पर 30 प्रतिशत और तीन अथवा उससे ज्यादा की खरीद पर 40 प्रतिशत की छूट। अर्थात सौ रुपये पर चालीस रुपये की सीधी बचत वाला यह ऑफर अपने आप में शानदार है। शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने स्थित चर्च मार्केट में यह शोरूम ऐलन साली के उपरी मंजीज पर स्थित है।
इसके संचालक डीसी गुप्ता बताते हैं, हमारे यहां युवाओं की खास पसंद के अनुरुप कपड़े उपलब्ध हैं। यह सिर्फ पैंट व शर्ट तथा टी शर्ट पर ही प्रभावी नहीं है। ठंड के मौसम के जरूरी कपडे जैसे जैकेट, स्वेटर, ट्रैक शूट आदि पर भी लागू है। आप चाहे तो शोरूम आकर इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां एक से बढ़कर एक कपड़े आपको मिलेंगे। जो मजबूत, आकर्षक व किफायती दर पर उपलब्ध हैं। (विज्ञापन हित की खबर)