इंजीनियरिंग कॉलेज में पौधारोपण कर मतदान जागरूकता अभियान की शुरुआत बक्सर खबर। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने बुधवार को इटाढ़ी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर मतदान जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा एवं स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया। डीएम के साथ डीडीसी आकाश चौधरी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसे मुख्य अतिथि डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, डीडीसी आकाश चौधरी, नोडल पदाधिकारी अमित कुमार, आलोक नारायण वत्स और प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वेलकम सॉन्ग और डांस प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि स्वच्छता और मतदान दोनों ही नागरिक कर्तव्य हैं, युवाओं को इसमें आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए।
वहीं डीडीसी आकाश चौधरी ने युवाओं से लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता और मतदान का महत्व लोगों तक पहुंचाया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स और उनकी 30 बटालियन के अधिकारी भी मौजूद रहे। डिप्टी कलेक्टर व नोडल ऑफिसर अमित कुमार और स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने भी प्रेरक भाषण दिए। अंत में सह-प्राध्यापक डॉ. आरएन यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संचालन में सहायक प्राध्यापक आकृति और गौतम कुमार का योगदान सराहनीय रहा।