बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लोजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान कल गुरुवार को नावानगर में सभा करेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने बताया कि इनका दौरा हेलीकाप्टर से प्रस्तावित है। यहां से चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद उनका दौरा सासाराम में संभावित है। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं।
सूचना है कि जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व जदयू के अन्य नेता पहले से डुमरांव इलाके में कैंप कर रहे हैं। सूचना के अनुसार इसके अलावा भाजपा नेता मनोज तिवारी भी ब्रह्मपुर में सभा करने वाले हैं। उनका दूसरा कार्यक्रम राजपुर विधानसभा को तियरा बाजार में प्रस्तावित है। इससे पूर्व यह बताया गया था कि वे राजपुर मध्य विद्यालय के मैदान में सभा करेंगे। लेकिन, शाम में यह सूचना मिली कि उनका कार्यक्रम राजपुर की जगह अब तियरा बाजार में होगा। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता पवन सिंह सिमरी, उनवांस और रामगढ़ के दुर्गावती में सभा करेंगे।



































































































