नाव से किया सभी घाटों का निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद बक्सर ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। सिपाही घाट से लेकर अहिरौली घाट तक सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त करने में कर्मचारी सुबह से देर रात तक जुटे हैं। घाटों को बालू की बोरी से सजाया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, घाटों व पहुंच पथ पर लाइट और गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। शनिवार को नगर परिषद की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने अपनी टीम के साथ नाव पर सवार होकर गंगा नदी के रास्ते सभी घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, झब्बू राय और नगर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. श्रवण तिवारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधि फरीदी ने रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सती घाट, गोलाघाट और सिद्धनाथ घाट जैसे प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर वहां की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रविवार तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि छठ पर्व के दौरान घाटों पर आवारा पशु न भटकें, इसके लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जाए और खाने-पीने की व्यवस्था भी नगर परिषद की ओर से सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के बाद नियामतुल्लाह फरीदी ने कहा कि छठ महापर्व बक्सर की आस्था का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालु स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित घाटों पर पूजा करें। रविवार तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ताकि किसी व्रती को कोई परेशानी न हो।































































































