‌‌‌ गैंगवार में चंदन मिश्रा की हत्या, क्या बक्सर से जुड़ा है कनेक्शन …!

0
4594

-अपराधियों की पहचान में बक्सर पुलिस से ली जाएगी मदद
बक्सर खबर। चंदन मिश्रा की हत्या गैंगवार में हुई है। यह बात पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। कितनी गोली लगी है। हत्या की वारदात को पांच अपराधियों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। वे सभी पटना के पारस अस्पताल में पहुचे और कमरा नंबर 209 में पहुंचकर सीधे चंदन के ऊपर गोली चला दी। सूत्रों की माने तो चंदन मिश्रा को चार-पांच गोलिया लगीं हैं। वारदात के कुछ घंटे बाद तक पुलिस यही कहती रही कि उसे आईसीयू में इलाज चल रहा है। लेकिन, अब मौत की पुष्टि हो चुकी है।

एसएसपी ने यह भी कहा कि, चंदन एक कुख्यात अपराधी था। जिन लोगों ने उसकी हत्या की। उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। हमारे हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है। उन तस्वीरों को बक्सर पुलिस के साथ साझा किया गया है। जिससे घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो सके। एक वक्त था, जब चंदन और शेरू ने मिलकर बक्सर में कोहराम मचा दिया था। आज वही चंदन मौत के घाट उतार दिया गया। संयोग देखिए कुछ सप्ताह पहले ही वह बेउर जेल से पैरोल पर उपचार के लिए बाहर आया था।

लेकिन, उसके दुश्मनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इसमें किसका हाथ है, पुलिस यह भी पता लगा रही है। सूचना यह भी है कि इस घटना में एक और व्यक्ति घायल हुआ है। जो वारदात के समय कमरे में मौजूद था। कुछ और लोग भी थे। जिन्होंने बाथरुम में छिपकर अपनी जान बचाई। और इस सब का कनेक्शन बक्सर से होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्योंकि चंदन मिश्रा भी औद्योगिक थाना के सोनवर्षा का गांव का रहने वाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here