बक्सर खबर। वैसे लोग जो गांवों में सड़क अथवा नहर के किनारे झोपड़ियों में रहते हैं। उनके बीच भी समाजसेवी और राजनीतिक लोग समय-समय पर राहत सामाग्री का वितरण कर रहे हैं। यह तस्वीर हैं राजपुर प्रखंड के रसेन गांव की। यहां सेवा बस्ती में लोगों के बीच भाजपा नेता मल्लिकार्जुन राय ने आज शनिवार को खिचड़ी का वितरण किया।
अक्सर ऐसी जगह लोग आपाधापी में सोशल डिस्टेंसिंग भूल जाते हैं। इस लिए युवा ने सबको सलाह दी। बर्तन रखो और दूर-दूर खड़े हो जाओ। लोगों ने ऐसा ही किया। उसमें खाना परोस दिया गया। फिर एक-एक कर लोग आए और अपना-अपना बर्तन लेकर चलते बने। इस तरह उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने की सीख भी दी गई।

































































































