‌‌‌पकड़े गए चार अपराधियों में एक सिवान के कुख्यात डान का है भाई

0
2993

बक्सर खबर । डुमरांव पुलिस के हत्थे चढे चारो अपराधियों की पहचान हो गई हैं। सूचना के अनुसार उनमें से एक सिवान जिले के कुख्यात डान हिमांशु का भाई है। उसने अपना नाम प्रियांशु बताया है। वह अपने एक अन्य दोस्त अभिषेक के साथ यहां पनाह लिए हुए था। इन दोनों के पास से नाइन एम एम की दो पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अन्य दो अपराधी इसी जिले के हैं। उनका नाम रोहित यादव व रौशन रजक है।

रोहित डुमरांव अनुमंडल के जवहीं दियर का निवासी है। रौशन रजक चीनी मिल इलाके का निवासी है। यह दोनों चीनी मिल में एक ही साथ रहते थे। इनके पास से दो देसी कट्टे व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह चारों किसी व्यवसायी को लूटने के फिराक में थे। लेकिन पुलसि ने पूरे मामले का उदभेदन नहीं किया है। संभवत: पीसी में इसकी जानकारी दी जाए। हालाकि पुलिस फिलहाल राज्यपाल के दौरे को लेकर परेशान है। क्योंकि आज दोपहर बाद वे बक्सर पहुंचने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here