-ओम ज्योति भगत व अन्य पदाधिकारियों ने बनाई चुनाव की रणनीति
बक्सर खबर। चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। छह को मतदान होना है। ऐसे में सिर्फ एक सप्ताह का समय अब प्रत्याशियों के पास बचा है। इसे अंतिम रुप देने के लिए बूथ अध्यक्षों के साथ भाजपा नेताओं की बैठक प्रारंभ हो गई है। गुरुवार को डुमरांव विधानसभा के चिलहरी पंचायत में बूथ अध्यक्षों के साथ ओम ज्योति भगत ने बैठक की। डुमरांव से चुनाव लड़ रहे जदयू नेता राहुल सिंह के लिए
मतदाताओं को जागरूक करने और छह नवंबर को मतदान के दिन किस तरह मतदाताओं को सहायता की जाए। इस विषय पर गहन मंत्रणा हुई। लोगों को दो दिन पहले तक घर-घर मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने और प्रत्याशी का क्रम व चुनाव चिह्न बताने के लिए आवश्यक निर्देश पत्र भी उपलब्ध कराने की सलाह इन नेताओं ने बूथ अध्यक्षों को दी। यह जानकारी भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव भगत ने बक्सर खबर को उपलब्ध कराई है।

































































































