बाइक की टक्कर ने बुझा दिया रवींद्र के घर का इकलौता चिराग

0
1470

बक्सर खबर : सड़क दुर्घटना में घायल किशोर सोनू तिवारी की (14) की शनिवार को मौत हो गई। नैनीजोर निवासी रवीन्द्र तिवारी का पुत्र सोनू बुधवार को घाायल हो गया था। अपने चचेरे भाई के साथ छोटकी नैनीजोर जाते वक्त सामने आ रहे पड़ोसी व्यक्ति की गाड़ी से वह टकरा गया। उपचार के लिए रघुनाथपुर अस्पताल ले जाया गया।

जहां से उसे पटना रेफर किया गया। शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उसने अंतिम सांस ली। इस खबर से पूरे गांव में मायूसी छा गई है। वह अपने पिता की इकलौती संतान था। चौदह वर्ष की उम्र में  घर का चिराग बुझने से परिवार ही नहीं गांव के लोग भी अफसोस जता रहे हैं। लोग उस मनहूस घड़ी को कोस रहे हैं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here