-सिमरी इलाके में हुई दुर्घटना, चालक को गिरफ्तार करने की मांग
बक्सर खबर। घर से जरुरी काम करने जा रही महिला को दूध गाड़ी ने गुरुवार की सुबह कुचल दिया। घटना सिमरी थाना के नगरपुरा गांव के समीप हुई। ग्रामीणों को पता चला तो वहां जमा हो गए और वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर सिमरी थाना की पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने बताया महिला का नाम पानमुनी देवी (55) था। वह नगरपुरा गांव निवासी सर्वजीत राम की पत्नी थी।
सुबह आठ बजे के लगभग गांव के समीप से उसे दूध ढ़ोने वाली पिकअप ने कुचल दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पूछने पर पुलिस ने बताया गाड़ी समेत चालक मौके से भागने में सफल रहा। हम लोग उसकी पहचान का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।