– वाराणसी में उपचार के दौरान तोड़ा दम
बक्सर खबर। चौसा-रामगढ़ मार्ग पर ई रिक्शा के साथ हुई बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग चौसा व बनारपुर गांव के मध्य हुई। लेकिन, उस वक्त किसी को एह एहसास नहीं था। युवक की मौत हो जाएगी। मृतक सोनू कुमार (25) राजपुर थाना के सोनपा गांव का निवासी था। ग्रामीण सूत्रों ने बताया वह बुधवार की दोपहर अपने पिता तारकेश्वर प्रसाद से मिलने चौसा अस्पताल गया था। पिता उसी अस्पताल में कर्मी हैं।
वहीं से गांव लौटने के दौरान मुफस्सिल थाना की सीमा में बनारपुर गांव से पहले यह दुर्घटना हुई। उसके सिर व हाथ में चोट आई थी। शाम में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी भागे। लेकिन, वहां रात आठ बजे के लगभग युवक ने दम तोड़ दिया। यह खबर जितनी मर्माहत करने वाली है। उतनी ही कम उम्र के युवाओं को सीख देने वाली भी। चाहे व ई रिक्शा लेकर सड़क पर चमकाने वाले हों अथवा बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोग।