कृतपुरा में बिहार का सबसे बड़ा निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर

0
134

15 दिसंबर से 31 मार्च तक पचास हजार लोगों को मिलेगा आंखों की रौशनी, इलाज से लेकर भोजन-ठहराव सब कुछ फ्री                                                                         बक्सर खबर। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कृतपुरा गांव में जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की एक बड़ी किरण जलने जा रही है। आगामी 15 दिसंबर से 31 मार्च तक श्री रणछोड़दासजी बापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट के तत्वावधान में बिहार का सबसे बड़ा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस विशाल नेत्र शिविर का उद्देश्य जिले सहित पूरे बिहार के करीब 50 हजार गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को आधुनिक तकनीक से मुफ्त नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है। शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वसाणी ने बताया कि यह शिविर परम पूज्य श्री रणछोड़दासजी बापु के दिव्य संदेश “मरीज मेरे भगवान हैं” और “मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना” को साकार करने का प्रयास है। इसी भावना के साथ बक्सर सहित पूरे बिहार के लिए यह महानेत्रयज्ञ आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में आधुनिक फेको मशीन के माध्यम से बिना टांके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों को उच्च गुणवत्ता का सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस पूरी तरह निःशुल्क लगाया जाएगा, जिससे दृष्टि जल्दी और सुरक्षित रूप से लौट सके। आयोजकों ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन, जांच, ऑपरेशन और दवाएं सब कुछ पूरी तरह निःशुल्क है। मरीज और उनके साथ एक परिजन के लिए नाश्ता, भोजन और ठहरने की व्यवस्था और इलाज के बाद अन्न एवं वस्त्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी। हर मरीज की आरती उतारकर भावनात्मक सम्मान किया जाएगा। इसके लिए सैकड़ों मजदूरों द्वारा भव्य पंडाल, टेंट, पानी की व्यवस्था हेतु समरसेबल पंप सहित बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।

फोटो – मरीजों को ठहरने के लिए निर्माणाधीन भव्य पंडाल

कहां होगी जांच, कहां होगा ऑपरेशन रजिस्ट्रेशन व जांच: कृतपुरा, चिराग संस्था के समीप विशाल टेंट में ऑपरेशन: कृतपुरा मंदिर परिसर में चिकित्सक टीम: 10 अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर रहने की अवधि: प्रत्येक मरीज को लगभग 3 दिन शिविर में रहना होगा। आयोजकों का कहना है कि इस शिविर से हजारों लोगों को नई रोशनी और नया जीवन मिलेगा। यह पहल केवल चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि मानवता और करुणा का जीवंत उदाहरण है। समाजसेवी राघवेन्द्र राय ने आम जनता से अपील किया कि मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं। साथ ही यह जानकारी अपने गांव और समाज तक पहुंचाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति आंखों की रोशनी से वंचित न रह जाए। प्रेसवार्ता में राकेश राय उर्फ कल्लू राय, राघवेंद्र राय, सोनू राय, मदन राय, संस्थान के चिराग भाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here