भागवत कथा से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल का 25वां स्थापना दिवस बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भागवत कथा, भजन-कीर्तन और हवन के साथ हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन का कार्य विद्यालय के निदेशक आरबी सिंह, उपनिदेशक उर्मिला सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कमरुन निशा, विद्यालय सचिव सरोज सिंह एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. महेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में निदेशक आरबी सिंह ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को हर बच्चे तक पहुंचाना और शिक्षण के लिए एक सुगम, स्वस्थ और अनुकूल वातावरण तैयार करना है। विद्यालय की सफलता शिक्षक, समाज और छात्रों के सामूहिक योगदान का परिणाम है।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा। इसके बाद जूनियर वर्ग के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 8 के बच्चों द्वारा आज के परिवेश में बच्चों की गिरती नैतिकता और कर्तव्यबोध पर आधारित नाटक ने दर्शकों पर खास छाप छोड़ी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्य, गायन और वादन से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय सचिव द्वारा अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैंब्रिज स्कूल के निदेशक डॉ. मोहन चौबे ने कहा कि बिहार सेंट्रल स्कूल की पहचान बच्चों के अनुशासन और उनके उत्कृष्ट व्यवहार से होती है, जो इसे अन्य विद्यालयों से अलग बनाती है।

कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य विनय कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि आगामी वर्ष भी सभी के सहयोग से विद्यालय एक नए कलेवर में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, ग्लोबल विजडम के निदेशक प्रकाश पांडेय, मिलेनियम पब्लिक स्कूल के निदेशक भरत प्रसाद, प्रतिष्ठित व्यवसाई सत्यदेव प्रसाद, आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम, बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल सिंह, मशहूर उद्घोषक साबित रोहतास्वी, मनोज सिंह, रविंद्र सिंह, बिहारी सर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




























































































