नशामुक्त माहौल बनाने के लिए नागरिकों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन से की अपील बक्सर खबर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आह्वान पर रविवार को पूरे देश में नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। शहर में इस मुहिम की कमान भारती एपरोचिंग टूमारो फाउंडेशन ने रुद्रा फाउंडेशन के सहयोग से संभाली। फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना था कि नशा केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि परिवार और समाज की प्रगति में भी बाधा डालता है। इसलिए जरूरी है कि युवाओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज के हर वर्ग में इसके दुष्परिणामों की जानकारी फैलाई जाए।अभियान के दौरान स्टेशन सहित शहर के अन्य हिस्सों में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी, व्याख्यान, कार्यशालाएं, हस्ताक्षर अभियान और शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इनका मकसद था युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराना। अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों को बचाने के उपाय सुझाना। समाज के जागरूक वर्ग को नशामुक्त माहौल बनाने के लिए प्रेरित करना। फाउंडेशन के निदेशक त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि यह पहल सिर्फ 21 सितम्बर तक सीमित नहीं रहेगी। आगे भी जिले और आसपास के इलाकों में प्रशिक्षण, संवाद और जनसंपर्क गतिविधियां जारी रहेंगी ताकि यह एक जनांदोलन बन सके। संस्थान ने नागरिकों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उनका मानना है कि अगर हर व्यक्ति अपने स्तर पर नशा विरोधी संदेश फैलाए तो एक सशक्त और नशामुक्त समाज बनाना संभव है। कार्यक्रम में निदेशक त्रिपुरारी कुमार, रूद्रा गुरुकुल के सचिव अभिराम सुंदर, अध्यक्ष शिव द्विवेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।