सोनवर्षा में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ बक्सर खबर। “स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना ही मेरा पहला लक्ष्य है,” यह बात भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता और प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत सोनवर्षा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कही। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ भारत मिशन” को आगे बढ़ाते हुए उनका सपना है कि बक्सर एक स्वस्थ और समृद्ध क्षेत्र बने। उन्होंने बताया कि सरकार की कई योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, मातृ-शिशु स्वास्थ्य योजना, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि, लोगों को मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा देती हैं, लेकिन सही जानकारी के अभाव में कई लोग इनसे वंचित रह जाते हैं।
शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों की जांच की गई और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। मौके पर डॉ. पवन कुमार मिश्रा, डॉ. संतोष मिश्रा और डॉ. सगीर ने अपनी सेवाएं दीं। आयोजन में सत्यम तिवारी और एशिया पैसिफिक हेल्थकेयर का सहयोग रहा। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहा। विजयन्ती देवी ने कहा, “ऐसे शिविरों से हमें न सिर्फ इलाज मिलता है बल्कि सही जानकारी भी मिलती है।” वहीं अजय शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी पत्नी के ऑपरेशन की चिंता नहीं रही। डॉ. मिश्रा ने आश्वासन दिया कि यदि जनता का समर्थन मिला तो बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह सुधार देंगे।