नॉकआउट मुकाबलों में दिखाया दमखम, 16 टीमों के बीच बक्सर का लहराया परचम बक्सर खबर। जिले के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी प्रत्यूष कुमार ने एक बार फिर अपने खेल का लोहा मनवाया है। इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल में आयोजित नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। नॉकआउट तर्ज पर खेले गए इस टूर्नामेंट में प्रत्यूष कुमार ने अपने रैकेट से जबरदस्त शॉट्स लगाए। लगातार तीन मैच जीतते हुए उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में बंगाल की टॉप टीम के खिलाड़ियों को 21/11 के स्कोर से करारी शिकस्त देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के शिमलापाल में आयोजित इस नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। बक्सर (बिहार) का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रत्यूष कुमार और सुजल शर्मा की जोड़ी ने डबल्स गेम में बेहतरीन तालमेल दिखाया और फाइनल में जीत दर्ज की।
इस जीत के बाद जिले से लेकर उनके गांव तक खुशी की लहर दौड़ गई है। खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि को जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। गौरतलब है कि हाल ही में भागलपुर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी प्रत्यूष कुमार ने फाइनल तक का सफर तय किया था। शानदार प्रदर्शन के दम पर उनका नेशनल बैडमिंटन टीम में चयन भी हो चुका है। प्रत्यूष कुमार, जिले के सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. एस. एन सिंह के पुत्र हैं। उनका मूल गांव सदर प्रखंड का चुरामनपुर है। बचपन से ही उन्हें बैडमिंटन में गहरी रुचि रही है। चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने कहा कि प्रत्यूष जब अपनी पूरी लय में खेलते हैं तो सामने कौन खिलाड़ी है, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। हमें पूरी उम्मीद है कि एक दिन वे न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में भी बक्सर का नाम रोशन करेंगे। इस जीत की खुशी में नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा, शाहिद फरीदी, वरिष्ठ पत्रकार राम मुरारी राय, आलोक सिंह, इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके घर पहुंचकर माता-पिता और प्रत्यूष कुमार को बधाई दी।




























































































