छज्जा गिरा, बच्ची बाल-बाल बची

0
322

अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय दहिवर में बड़ा हादसा टला, शिक्षकों और बच्चों में दहशत                            बक्सर खबर। 11 अगस्त को दोपहर करीब 11:15 बजे अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय दहिवर में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। कक्षा में नवनियुक्त प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी कक्षा तीन में बच्चों को पढ़ा रही थीं। उन्होंने एक बच्ची को ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए बुलाया ही था कि तभी ऊपर का छज्जा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि छज्जा ठीक उस बच्ची के बैग पर गिरा, जो उस समय ब्लैकबोर्ड के पास खड़ी थी।

इस घटना के बाद से पूरे विद्यालय परिवार में डर का माहौल है। बच्चों और शिक्षकों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन अब वे हर समय आशंकित रहते हैं कि कहीं अगली बार छत या दीवार का कोई और हिस्सा ना गिर जाए।विद्यालय पोखरा के किनारे बसा हुआ है और आए दिन यहां कोई-न-कोई छोटी-बड़ी घटना होती रहती है। बरसात में ऑफिस का छत भी पूरी तरह फूल गया है, जिससे यह डर बना हुआ है कि वह भी किसी दिन गिर सकता है। शिक्षकों का कहना है कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया। सभी ने जल्द से जल्द भवन की मरम्मत या नए भवन की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि बच्चों की जान पर कभी भी संकट न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here