स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान और राष्ट्रीय पोषण माह की सराहना बक्सर खबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए “सेवा पखवाड़ा” के तहत शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के गोपालनगर चकिया में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा नेता आनन्द मिश्र ने किया। यह शिविर केंद्र सरकार के “स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान” का हिस्सा है, जो पूरे देश में महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। उद्घाटन अवसर पर आनन्द मिश्र ने कहा कि स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत को मजबूत बनाने का आंदोलन है। जब हमारी माताएं और बेटियां स्वस्थ होंगी तभी परिवार और समाज सशक्त होगा। यह प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ विजन का हिस्सा है, जिसमें जनभागीदारी सबसे अहम है।
उन्होंने इसे सिर्फ सरकारी नहीं, बल्कि जनभागीदारी अभियान बताया, जिसमें निजी संस्थानों, सामाजिक संगठनों और आम जनता की भागीदारी अहम होगी। शिविर में महिलाओं और बालिकाओं के लिए कई तरह की नि:शुल्क जांच और परामर्श की सुविधा दी गई- रक्तचाप और मधुमेह की जांच, एनीमिया की जांच, टीबी और सिकल सेल रोग की जांच, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, बच्चों का टीकाकरण। अपने संबोधन के अंत में आनन्द मिश्र ने कहा, “हर नागरिक इस अभियान का दूत बने। महिलाओं का स्वास्थ्य और पोषण सिर्फ परिवार की सुरक्षा नहीं, बल्कि नए भारत की मजबूत नींव है।”