हनुमान मंदिर और कॉलेज गेट पंडाल में लगे जय माता दी के जयकारे बक्सर खबर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर शहर भक्ति रस में डूबा रहा। नगर के गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर पंडाल और कॉलेज गेट पंडाल में बुधवार को नौ कन्याओं को देवी स्वरूप में सजाकर विशेष आरती का आयोजन किया गया। दीपों से सजे मंच पर जैसे ही पूर्व आईपीएस व भाजपा नेता आनंद मिश्र ने आरती की थाली उठाई, श्रद्धालुओं ने जय माता दी के उद्घोष करने लगे। माहौल ऐसा बना मानो माता रानी स्वयं भक्तों को आशीष देने उतरी हों।
आरती उपरांत आनंद मिश्र ने कहा कि नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा की शक्ति, साहस और एकता का संदेश देता है। नौ देवियों की आरती करना मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है। यह समाज में एकजुटता की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में महावीर मंदिर समिति और कॉलेज गेट पूजा समिति के पदाधिकारी, श्रद्धालु व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सबने मिलकर मां दुर्गा से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।