सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी बसपा, गठबंधन से किया किनारा बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड स्थित एसएस हॉल में गुरुवार को बसपा की सदर विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने स्पष्ट किया कि बसपा बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी।उन्होंने ने कहा कि बसपा को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है। पार्टी अपने मजबूत संगठन के बलबूते चुनाव लड़ेगी। रामजी गौतम ने कहा कि जो दल बसपा पर समीकरण बिगाड़ने का आरोप लगाते हैं, वे पहले खुद बिना गठबंधन चुनाव लड़कर देख लें। उन्होंने दावा किया कि बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा 2025 का विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि शोषित, वंचित, पिछड़े और दलित वर्ग को न्याय दिलाना है। उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात पर जोर दिया।
बैठक में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में शोषित और वंचित वर्गों को दबाने की साजिश चल रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा, “जिन्होंने जंगलराज से बचाने की बात की थी, वही अब बिहार को महाजंगलराज की ओर ले जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार की सत्ता पर माफिया और सामंतवादी ताकतों का कब्जा हो गया है और डबल इंजन की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें और संविधान व सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए आगे आएं। अनिल कुमार ने दोहराया कि बसपा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के विचारों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जा रहा है और हर कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।

केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम ने बहुजन समाज के संगठनात्मक विस्तार की बात दोहराते हुए कहा कि समाज के सबसे वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने के लिए पार्टी पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। बैठक की अध्यक्षता बक्सर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार ने की और संचालन हरिहर कुमार मेहरा ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, जनार्दन राम, जेपी यादव, शिव बहादुर पटेल, सतीश यादव सहित सभी सेक्टर प्रभारी, प्रखंड व बूथ कमिटियों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। दोपहर में इटाढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर राजपुर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रामजी गौतम मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन अनिल कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता सरोज कुमार साधू और संचालन कमलेश कुमार राव ने किया। इस मौके पर लालजी राम, सुभाष अंबेडकर, जेपी यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।