चार साल की जद्दोजहद के बाद मिला हक

0
379

सात निश्चय योजना का भुगतान मिलने पर खुश हुए मुस्ताक                                                                    बक्सर खबर। चार साल तक दर-दर की ठोकर खाने के बाद आखिरकार केसठ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद मुस्ताक अंसारी को उनका हक मिल गया। सात निश्चय योजना अंतर्गत कराए गए कार्य का बकाया 2,25,744 का भुगतान उन्हें कर दिया गया है। मुस्ताक अंसारी ने 29 मई 2025 को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई के बाद प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी केसठ को नोटिस जारी कर सख्त निर्देश दिए गए कि भुगतान तुरंत सुनिश्चित किया जाए।

लोक प्राधिकार द्वारा मामले की जांच कराई गई और कार्रवाई करते हुए परिवादी को पूरी राशि दिलवाई गई। इस तरह चार साल से लंबित मामला आखिरकार सुलझ गया। भुगतान मिलने के बाद मोहम्मद मुस्ताक अंसारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मैं पिछले चार साल से इस काम के लिए परेशान था। आज जब मेरा पैसा मिल गया है तो बहुत संतोष हुआ। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम सचमुच आम आदमी के लिए राहत का सहारा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here