‌‌‌ भारी मात्रा में शराब बरामद, भर गया थाना

0
506

-हरियाणा से भागलपुर जा रहा था ट्रक, चालक व खलासी गिरफ्तार
बक्सर खबर। शराब से भरा कंटेनर मोहनिया-आरा एनएच से गुजर रहा था। इसकी भनक नावानगर थाने को लगी। टीम ने घेराबंदी कर उक्त कंटेनर को जब्त कर लिया। जांच हुई तो उसके अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। कंटेनर को थाने लाया गया। शराब के कार्टन बाहर निकालकर उनकी गिनती होने लगी। लेकिन, उस समय पुलिस कर्मी परेशान हो गए। जब थाना परिसर का पूरा बारामदा ही शराब से भर गया। पुलिस के अनुसार जब्त शराब मात्रा 8641 लीटर है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है।

इस आरोप में चालक अमन कुमार व खलासी कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया शराब की खेप दिल्ली से भागलपुर जा रही थी। लेकिन, पुलिस की सूचना सटीक थी। गुरुवार की सुबह सात बजे के लगभग परमानपुर ओवर ब्रिज के समीप ट्रक को रोक लिया गया। बरामद शराब की बोतलों पर सेल फॉर दिल्ली लिखा हुआ है। पुलिस इसे अपनी बड़ी कार्रवाई मान रही है। वहीं सूत्रों का कहना है। तस्करों ने बिहार की सीमा में दाखिल होने के लिए अब बक्सर के गंगा ब्रिज की बजाय दूसरा विकल्प ढूंढ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here