– बैंक व पुलिस के खड़े हुए कान, खाता किया गया फ्रीज
बक्सर खबर। जिसके खाते में पांच सौ रुपये थे। वह एक झटके में जिले का सबसे अमीर आदमी बन गया। क्योंकि उसके खाते में 600 सौ करोड़ रुपये आ गए हैं। जब बात बैंक को पता चली तो उसके होश फाख्ता हो गए। मामला पुलिस के पास पहुंचा। तत्काल उसके खाते को फ्रीज करने का आदेश जारी हुआ। ऐसा हुआ है। जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत बड़का राजपुर गांव के रहने वाले जितेन्द्र साह के साथ। जो आम दिनों में छोटी दुकान चलाता है। शादी-ब्याह अथवा कार परोज में कड़ाही भी चलाता है। जब जितेन्द्र से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा। मेरे खाते में तो 478 रुपये 20 पैसे थे। बाइक खराब थी।
सोचा चलो बनवा लेते हैं। सीएसपी पर रुपये निकालने गया तो उसने अंगूठा लगा बैलेंस चेक किया। रकम देख संचालक परेशान हो गया। दो-तीन दफा चेक कर मुझे बताया, आपके खाते में 600 करोड़ रुपये दिख रहे हैं। मेरा अकाउंट फीनो बैंक में है। वहां से सीएसपी वाले ने तिलकराय हाता थाना को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मुख्यालय व साइबर थाने को जानकारी दी। इसके बाद मेरा खाता भी फ्रीज कर दिया गया। इस संबंध में पूछने पर तिलकराय थाना की प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया। सूचना मुख्यालय को दे दी गई है। यह रकम उसके खाते में आई कहां से। इसकी जांच हो रही है। यह एक मानवीय भूल भी हो सकती है। अथवा हवाला जैसी राशि भी। फिलहाल इसकी जांच शुरू हो गई है।





























































































