छात्र नेता तुषार विजेता ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपा मांग पत्र बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान को छात्र राजद के प्रदेश महासचिव तुषार विजेता ने महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के शैक्षणिक विस्तार एवं मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एमवी कॉलेज बक्सर अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय है, जहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सीमित विषय विकल्प ही उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर केवल चार विषय—इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान एवं हिंदी की पढ़ाई हो रही है। जबकि कॉलेज में अन्य विषयों के योग्य एवं अनुभवी शिक्षक उपलब्ध हैं।
मांग पत्र में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत एवं दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में भी पीजी कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग की गई, ताकि विद्यार्थियों को विविध शैक्षणिक विकल्प मिल सकें और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों की ओर पलायन न करना पड़े। प्रमुख शैक्षणिक मांगें- बीएड और 5 वर्षीय बीए-एलएलबी कोर्स की पढ़ाई, बीबीए-बीसीए में सीटें बढ़ाने और एमबीए-एमसीए कोर्स प्रारंभ करने, उर्दू, गृह विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र और बौद्ध स्टडीज जैसे विषयों की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गई। महाविद्यालय परिसर में स्वच्छ, सुरक्षित एवं पर्याप्त शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई है। इसके अलावा महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित 24 रुपये के स्थान पर 200 से 300 रुपये वसूले जाने की शिकायत भी उठाई गई। इस संबंध में कॉलेज परिसर में ही क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान व्यवस्था या निर्धारित शुल्क पर ही रसीद काटने की व्यवस्था लागू करने की मांग की गई। तुषार विजेता ने महामहिम राज्यपाल से छात्रहित में इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।





























































































