किराना व्यवसायी को कनपटी पर मारी गोली, हालत नाजुक

0
3749

दुकान बंद करते वक्त अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, ट्रामा सेंटर रेफर                                           बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड स्थित रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है। घायल युवक की पहचान स्वर्गीय भुवनेश्वर शाह के 24 वर्षीय पुत्र राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश गुप्ता प्रतिदिन की तरह अपनी किराना दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने अचानक उनकी कनपटी पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें सिमरी अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी गए हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय के डेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फिलहाल न तो गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान हो सकी है और न ही घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल पाया है। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here