दूसरे दिन भी खेल मैदान में छात्रों ने दिखाया दमखम, अभिभावक बने खिलाड़ियों के हमसफर बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड के गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल द्वारा आयोजित ग्रैंड एनुअल स्पोर्ट्स मीट का दूसरा दिवस जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के संयुक्त सहयोग से पूरे जोश, अनुशासन और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। खेल मैदान पर छात्रों की ऊर्जा, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और टीमवर्क देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन कैमरून निशा रहीं। विशिष्ट अतिथियों में बबन सिंह, डॉ श्रवण तिवारी, प्रकाश पांडेय, प्रख्यात सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष रंजन, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय तथा विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। इसके साथ ही फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार त्रिगुण एवं जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के प्राचार्य डॉ. जेआर चौधरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की भव्य परेड, परेड निरीक्षण और आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से हुआ। छात्राओं द्वारा भारतीय शास्त्रीय और पाश्चात्य नृत्य शैलियों के संगम ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद कक्षा 6 एवं 7 के बालकों ने योग जागरूकता ड्रिल, कक्षा 8 के छात्रों ने सूर्य नमस्कार तथा कक्षा 8, 9 और 11 की छात्राओं ने ड्रिल डांस प्रस्तुत किया। समापन कक्षा 6 और 7 की छात्राओं की फिटनेस अवेयरनेस ड्रिल से हुआ, जिसने स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती का सुंदर संदेश दिया। इसके बाद मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का रोमांच देखने को मिला। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, हर्डल रेस और रिले रेस में छात्रों ने अपनी गति और सहनशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिन का समापन सीनियर वर्ग के छात्रों की 800 मीटर दौड़ से हुआ। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अपने बच्चों को मैदान में दौड़ते, गिरते, जीतते और हारते देख कभी वे खुश हुए तो कभी भावुक। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मैदान में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक भी उनके साथ खेल रहे हों।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। अंतिम परिणामों में टैगोर हाउस ने 271 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब अपने नाम किया। विवेकानंद हाउस 186 अंकों के साथ उपविजेता रहा, जबकि कलाम हाउस ने 149 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुभाष हाउस ने 148 अंकों के साथ शानदार खेल भावना और टीमवर्क का परिचय दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल केवल अकादमिक उत्कृष्टता का केंद्र नहीं होता, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम होता है। ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, जिससे वे आगे चलकर समाज को सही दिशा दे सकें। उन्होंने बताया कि विद्यालय की हर गतिविधि का एक लर्निंग ऑब्जेक्टिव होता है और प्रत्येक छात्र की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच उपलब्ध कराया जाता है। अंत में प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यालय कर्मियों, सपोर्ट स्टाफ, कॉलेज के प्रोफेसर्स तथा पटना ब्रांच के सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। सभी अतिथियों ने विद्यालय के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।





























































































