फाउंडेशन स्कूल में धूमधाम से हुआ वार्षिक खेल समारोह का आगाज

0
54

मशाल दौड़, मार्च-पास्ट और रोमांचक प्रतियोगिताओं ने जीता सबका दिल                                                   बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड के गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेल समारोह की शुरुआत उत्साह और जोश के साथ हुई। दो दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव के पहले दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम अरुण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि महिला थाना की एसएचओ सुनंदा ने किया। कार्यक्रम का आगाज परंपरागत दीप प्रज्वलन और प्रेरणादायक मशाल दौड़ से हुआ। मशालधारी छात्र की ऊर्जावान दौड़ ने पूरे मैदान में जोश भर दिया। शांति, एकता और खेलभावना का संदेश देते इस दृश्य ने सभी का मन मोह लिया।

एनसीसी कैडेट्स और स्कूल के विभिन्न हाउस के छात्रों ने अनुशासन, तालमेल और जोश से भरा मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर मंच पर मौजूद अतिथियों और अभिभावकों की खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि ने इसकी सराहना करते हुए विद्यार्थियों की मेहनत और ऊर्जा की तारीफ की। दिनभर मैदान में 100 मीटर दौड़, रिले रेस, गुब्बारा दौड़, मेंढक छलांग जैसी मजेदार प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्नों की भागीदारी कार्यक्रम का खास आकर्षण रही। फाउंडेशन स्कूल का यह 14वां वार्षिक खेल आयोजन था। विद्यालय लगातार विद्यार्थियों में मेहनत, अनुशासन, टीमवर्क और कभी हार न मानने की भावना को विकसित करने की दिशा में कार्य करता रहा है। अभिभावकों ने भी इस पहल को प्रेरणादायक बताया।

फोटो – विजेता छात्रों को मेडल पहनाते एडीएम अरुण कुमार साथ में प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफियां प्रदान की गईं। पूरे परिसर में उत्साह, खुशी और तालियों की गूंज छाई रही। मंच संचालन, व्यवस्था और आयोजन में जुड़े सभी कर्मचारियों व शिक्षकों ने बेहतरीन टीमवर्क का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार जताया गया। इस तरह फाउंडेशन स्कूल का वार्षिक खेल समारोह 2025 का पहला दिन सफलतापूर्वक और शानदार अंदाज में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here