सनातन संस्कृति, मर्यादा और इतिहास से रूबरू होंगे 105 छात्र बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक शुक्रवार की सुबह दो दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए। तीन बसों में सवार बच्चे जय श्रीराम के उत्साहपूर्ण जयकारों के साथ यात्रा पर निकले। स्कूल की ओर से बताया गया कि सीनियर विंग के कुल 105 विद्यार्थी इस शैक्षणिक दौरे में शामिल हैं। स्कूल के निदेशक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या की भव्य धरोहर, रामलला के दर्शन और सनातन संस्कृति से परिचय कराने के उद्देश्य से यह परिभ्रमण पहले से ही योजनाबद्ध किया गया था। उन्होंने बताया कि बच्चे और अभिभावक इस यात्रा को लेकर काफी रोमांचित हैं।
अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन होगा। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि स्थित भव्य मंदिर, रामलला के दर्शन और सरयू तट का अवलोकन किया जाएगा। दल का रात्रि विश्राम अयोध्या में होगा और शनिवार को वापस बक्सर लौटने की योजना है। स्कूल की प्रचार्या श्यामली सिंह ने कहा कि अयोध्या यात्रा बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बनेगी। इससे उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श, संस्कार और सनातन संस्कृति की गौरवशाली इतिहास की सीख मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य का आधार हैं और रामराज्य जैसे आदर्श समाज के निर्माण में उनकी भूमिका अहम होगी।




























































































