सुरक्षित शनिवार पर दहिवर विद्यालय की अनोखी पहल, लाल टी-शर्ट और काली ट्राउजर का वितरण बक्सर खबर। सदर प्रखंड के अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय दहिवर में गुरुवार को बच्चों का उत्साह देखने लायक था। सुरक्षित शनिवार के मौके पर विद्यालय में खास ड्रेस लाल रंग की टी-शर्ट और काली ट्राउजर का वितरण किया गया, जिस पर स्कूल का लोगो भी अंकित है। यह पहल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश सर और एमडीएम प्रभारी अवनीश पांडे के हाथों पूरी हुई।
विद्यालय के शिक्षक हृषिकेश त्रिपाठी ने बताया कि हर शनिवार को पूरे बिहार में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से बचाव की जानकारी दी जाती है। इस दिन को ‘बैगलेस डे’ भी कहा जाता है, इसलिए बच्चे बिना किताब और बिना यूनिफॉर्म आते थे। उन्होंने बताया कि यही देखकर मन में विचार आया कि क्यों न सुरक्षित शनिवार के लिए एक अलग यूनिफॉर्म बनाई जाए, ताकि बच्चे अनुशासित और आकर्षक दिखें। उनके इस विचार को उच्च विद्यालय के शिक्षक अखिलेश कुमार पांडेय और नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने पूरा समर्थन दिया।

विद्यालय में पूर्व में भी कई उपयोगी वस्तुएं छात्रों को बांटी जा चुकी हैं। विद्यालय के नाम वाले बैग, गूंज संस्था की ओर से जूते, पढ़ाई से जुड़ी सामग्री, स्वच्छता किट, पानी की बोतल आदि। यह सभी वितरण हृषिकेश त्रिपाठी की पहल से समय–समय पर होते रहे हैं। मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 2018 से हर शनिवार बच्चों को भूकंप, आग, बाढ़, सड़क हादसे जैसी आपदाओं से बचाव के तरीके सिखाए जाते हैं। शिक्षक उन्हें सरल भाषा में सुरक्षा टिप्स देते हैं, जिससे बच्चे जागरूक और आत्मविश्वासी बन सकें। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चांदनी कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




























































































