डरिए मत… आयोग आपके साथ है, पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा बक्सर खबर। बगेन गोला थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में रविवार को हुई गोलीकांड की घटना में 23 वर्षीय देव प्रकाश गोंड की मौत हो गई थी। घटना के बाद गुरुवार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य राजू कुमार उर्फ राजू खरवार पुलिस पदाधिकारियों के साथ पिपराढ़ गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। राजू खरवार ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि डरना नहीं है… आयोग आपके साथ है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और न्याय जल्द मिलेगा। सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका पूरा लाभ आपको दिलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग घटनास्थल का निरीक्षण भी किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि गांव के ही एक युवक ने दरवाजे पर खड़े 23 वर्षीय देव प्रकाश गोंड पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसकी गर्दन में जा लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीण दौड़ पड़े और गंभीर हालत में उसे रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ राय ने बताया कि गोली युवक की गर्दन में फंसी हुई थी, स्थिति अत्यंत गंभीर थी। बाद में उसे पटना रेफर किया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।




























































































