गौरी शंकर मंदिर से नमक गोला रोड तक नाले का होगा चौड़ीकरण, तैयार हुआ मेगा प्लान

0
394

सोहनी पट्टी और बारी टोला को जल्द मिलेगी जलजमाव से मुक्ति, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने दिए जमीन मापी के निर्देश                                              बक्सर खबर। शहर के सोहनी पट्टी, दर्जी मोहल्ला, बारी टोला और आसपास के इलाकों को बरसात में होने वाले जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद अब गंभीर कदम उठाने जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गौरी शंकर मंदिर परिसर में चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि गौरी शंकर मंदिर प्रांगण से वरिष्ठ अधिवक्ता नंद गोपाल की गली होते हुए नमक गोला रोड तक नाले का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए बीच में पड़ने वाले सभी जमीनों की नापी जल्द कराई जाएगी, ताकि कार्य में किसी तरह की देरी न हो।

नाले के निर्माण के बाद ताड़का नाला से इस क्षेत्र का जल निकासी तेजी से होगी और लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही गौरी शंकर मंदिर परिसर स्थित सरोवर का बाउंड्रीवाल और सौंदर्यीकरण कार्य भी जल्द कराया जाएगा। बैठक में स्थाई सशक्त समिति सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद हैदर अली, पूर्व पार्षद राजेश यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here