कुसुरपा गांव में जश्न का माहौल, जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमका बक्सर खबर। जिले का नाम एक बार फिर पूरे देश में रोशन हुआ है। राजपुर प्रखंड के कुसुरपा गांव के होनहार युवक हेमंत मिश्रा, जो वर्तमान में मिर्जापुर में ट्रेनी एसडीएम के रूप में कार्यरत थे, को मंगलवार को उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित होने की आधिकारिक सूचना मिल गई। इससे पहले उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13वीं रैंक हासिल की थी। कैडर मिलने की खबर फैलते ही गांव में मानो त्योहार जैसा माहौल बन गया। हेमंत के चाचा एवं जन सुराज पार्टी के नेता बजरंगी मिश्रा ने खुशी साझा करते हुए बताया कि हेमंत ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जिले का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बचपन से ही पढ़ाई में तेज था, आज उसकी मेहनत रंग लाई है।
हेमंत एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता ओमप्रकाश मिश्रा कैमूर में शिक्षा विभाग में एपीओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां नम्रता मिश्रा एक निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। प्रारंभिक शिक्षा जिले के एक निजी विद्यालय से प्राप्त करने के बाद उन्होंने इंटरमीडिएट डीएवी पटना, स्नातक जामिया मिलिया इस्लामिया, और परास्नातक जेएनयू से किया। बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत शुरू से ही असाधारण प्रतिभा के धनी रहे हैं और हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी। वर्तमान में हेमंत मिर्जापुर में ट्रेनी एसडीएम थे। अब उत्तर प्रदेश कैडर में आईएएस अधिकारी के रूप में उनकी तैनाती होगी। कैडर मिलने की सूचना मिलते ही कुसुरपा गांव में लोग खुशी से झूम उठे। घर-परिवार, रिश्तेदार और स्थानीय लोग बधाई देने उमड़ पड़े। जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं।





























































































