नेत्रहीन भारतीय महिला विश्व क्रिकेट चैंपियन टीम की खिलाड़ी हैं अनु चौधरी बक्सर खबर। नेत्रहीन भारतीय महिला विश्व क्रिकेट चैंपियन टीम की सदस्य और सिमरी प्रखंड के मुकुंदपुर गांव की बेटी अनु चौधरी के परिवार का आज भाजपा क्रीड़ा मंच की टीम ने सम्मान किया। प्रदेश नेत्री वर्षा पाण्डेय के नेतृत्व और जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही के मार्गदर्शन में टीम ने अनु के गांव पहुंचकर उनके परिवार को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दिल्ली में रहने के कारण अनु स्वयं मौजूद नहीं थीं, इसलिए उनके मां, भाई और बहनों को शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने अपनी खुशी का इजहार किया।
प्रदेश महिला खेल संयोजिका वर्षा पाण्डेय ने कहा कि अनु ने अपनी प्रतिभा से ना सिर्फ अपने गांव, बल्कि पूरे जिला, बिहार और देश के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। हम सबको अपनी इस बेटी पर गर्व है। जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही ने कहा कि जिले की बेटी अनु पर पूरा भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ गर्व महसूस करता है। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी टीम हमेशा तत्पर है। सम्मान समारोह में जिला सह संयोजक रोहित सिंह, हरेराम पांडेय, जिला आईटी सेल प्रभारी प्रदोत्स सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ पांडेय, जिला कार्यसमिति सदस्य लव शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।




























































































