सती घाट स्थित लाल बाबा आश्रम परिसर में प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कथा, 16 को भंडारा बक्सर खबर। सती घाट स्थित लाल बाबा आश्रम में इस वर्ष परम पूज्य संत लाल बाबा सरकार का 19वां निर्वाण दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आठ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन रखा गया है। इसकी जानकारी आश्रम के महंत सुरेंद्र जी महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार कथा वाचन हरिद्वार स्थित माया मधुसूदन धाम के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री बैकुंठनाथ जी महाराज करेंगे। उनके ओजस्वी और मन को स्पर्श करने वाले प्रवचन से श्रद्धालु रामकथा रस में डूब जाएंगे।इस धार्मिक उत्सव की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। कथा की शुरुआत 7 दिसंबर की सुबह आश्रम से भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति, साधु-संत और स्थानीय श्रद्धालु शामिल होंगे।
कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामरेखा घाट और वहां से पुनः आश्रम परिसर पहुंचेगी। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का शुभ पाठ होगा, जिसमें श्रीराम के आदर्श जीवन, धर्म, भक्ति और सेवा की महिमा का विस्तार से वर्णन किया जाएगा। आश्रम परिसर पूरे कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन और आध्यात्मिक माहौल से गुंजायमान रहेगा। महंत सुरेंद्र जी महाराज ने बताया कि 16 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाल बाबा सरकार की पावन स्मृति को नमन करने और श्रीराम कथा का दिव्य रस पाने की अपील की।




























































































