-आगे भी चलेगा इस तरह का अभियान, सड़क पर कब्जा जमाने वाले हो जाए सचेत
बक्सर खबर। शहर के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आप बिहार के कई हिस्सों से इस तरह की खबरें सुन रहे हैं। लेकिन, सच्चाई यह है कि आवागमन में पैदा हो रहे व्यवधान और शहर को जाम से मुक्ति के लिए इस तरह का अभियान चलाना जरूरी भी है। इसकी कवायद शुक्रवार को होती दिखी। सिंडिकेट नहर के समीप नहर किनारे कब्जा जमाने वालों के खिलाफ यह प्रयास हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइपास रोड का चौड़ीकरण भी होना है।
इन कारणों से भी इस पथ पर अतिक्रमण हटाने की कवायद कुछ दिन पहले भी हुई थी। लेकिन, एक – दो माह का समय गुजरा और फिर दोनों तरफ अतिक्रमण बढ़ने लगा। सिंडिकेट नहर का तो यह हाल है कि वहां सड़क जाम की समस्या न हो। दो पुल बने। लेकिन, दूसरा पुलिस पूरी तरह से अवैध कब्जे की चपेट में है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देने वालों ने कहा, इसके साथ ही साथ शहर में नो एंट्री के आदेश पर भी सख्ती की जरूरत है। मेन रोड में प्रतिबंध के बाद भी ई रिक्शा व बड़े वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है।






























































































