497 पेटी विदेशी शराब के साथ दो पंजाबी गिरफ्तार 

0
1028

कतरन की आड़ में चल रही थी शराब तस्करी, उत्पाद विभाग ने मंसूबों पर फेरा पानी                                  बक्सर खबर। उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। शुक्रवार की सुबह वीर कुंवर सेतु स्थित उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ। कपड़े की कतरन से भरा दिखने वाला एक ट्रक असल में शराब की खेप लेकर बिहार में घुसने की कोशिश कर रहा था। जांच में ट्रक से कुल 497 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। जिसकी मात्रा 4367.600 लीटर बताई गई है। बरामद शराब में ब्लू स्टार्क व्हिस्की – 290 पेटी, लंदन प्राइड व्हिस्की – 97 पेटी, रॉयल जनरल व्हिस्की – 100 पेटी अन्य ब्रांड – 10 पेटी शामिल है।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यह ट्रक राजस्थान नंबर RJ 19 GC 0498 का था और उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहा था। ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है। शराब तस्करी में शामिल मनजीत सिंह 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय गुरुदेव सिंह, निवासी सैदपुर, जिला तरण तारन पंजाब और गुरदेव सिंह 60 वर्ष, पिता स्वर्गीय मक्खन सिंह, निवासी ठठ्ठी खारा, जिला तरण तारन पंजाब निवासी को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here