-पार्टी कार्यालय में सभी प्रमुख नेताओं ने केक काट मनाया जश्न
बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम गुरुवार को बक्सर के जिला कार्यालय में मनाया गया। जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक एवं शाहाबाद के प्रभारी तथागत हर्षवर्द्धन समेत पार्टी के सभी प्रमुख सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे। पार्टी नेताओं ने बताया सबकी मौजूदगी में गांधी जयंती मनाई गई। पार्टी के युवा टीम के नेता बजरंगी मिश्रा, जिला प्रवक्ता अजय मिश्रा आदि ने सभी को पार्टी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान महिला नेत्रियां भी कार्यक्रम में शामिल हुई।
