बच्चों के जेब में रखिए मोबाइल नंबर और पता

0
341

दशहरा–दुर्गापूजा मेला में भीड़ के बीच खो न जाएं नन्हें मेहमान, पुलिस की खास अपील                              बक्सर खबर। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व पर शहर में लाखों की भीड़ उमड़ती है। दशमी को ऐतिहासिक किला मैदान में होने वाला रावण दहन मेला इसकी सबसे बड़ी झलक होता है। ऐसे मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और बक्सर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के कार्यालय से मंगलवार को जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि पूजा पंडालों और रावण दहन के लिए आने वाले लोग अपने छोटे बच्चों की जेब में एक पर्ची जरूर डाल दें। इस पर्ची में बच्चे का नाम, पता और अभिभावक का मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए। ताकि भीड़ में अगर बच्चा खो जाए तो तुरंत मिल सके।

भीड़ में रहें सतर्क, पालन करें नियम: पंडालों में लगाए गए सुरक्षा नियमों और निर्देशों का पालन करें। अपने कीमती सामान और आभूषण संभालकर रखें। विवादित टिप्पणी, नारे और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी करने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने साफ किया है कि शहर भर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कट्टरपंथी, असामाजिक और सांप्रदायिक तत्वों की हरकत पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। बक्सर पुलिस ने अपील किया है कि दुर्गापूजा और दशहरा का त्योहार शांति, भाईचारे और सद्भाव से मनाएं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर : 06183–295039

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here